Home मुंबई कार्यानुभव प्रदर्शनी में मनपा बच्चों ने बनाई सुंदर आकृतियां

कार्यानुभव प्रदर्शनी में मनपा बच्चों ने बनाई सुंदर आकृतियां

895
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं में शिक्षा के साथ-साथ हस्तकला, शिल्पकला, चित्रकला आदि की भी सुंदर शिक्षा दी जाती है।मलाड पूर्व स्थित कुरार गांव संकुल शाला में 5 मार्च को कार्यानुभव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने तोरण, फूल, ग्लास पेंटिंग, पेन स्टैंड जैसी अनेक चीजें बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया मनपा बच्चों की कला देखकर सभी खुश हो गए। प्रदर्शनी में हिंदी, मराठी, उर्दू सभी माध्यमों के बच्चों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों में कौसर मैडम, शेषनाथ तिवारी, लुकशिला मैडम, गुलाब पांडे आदि का समावेश रहा। कार्यानुभव विभाग की तरफ से हर्षा पराग पाणसरे तथा स्वप्नाली पांचाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply