Home मुंबई हिंदी प्रश्न मंजूषा में मनपा विद्यार्थियों ने की सक्रिय भागीदारी

हिंदी प्रश्न मंजूषा में मनपा विद्यार्थियों ने की सक्रिय भागीदारी

206
0

मुंबई: विश्व हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत मनपा शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर तथा अधीनस्थ सर्व उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी शालओं मे आयोजन किया गया।विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के तत्त्वावधान में ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषा की महत्ता विषय पर शालेय शिक्षकों के मार्गदर्शन में सर्व भाषिक शालाओं के विद्यार्थियों ने हिदी भाषा में अपने वक्तृत्व, गीत, लोकगीत, अन्त्याक्षरी, दोहे, चौपाइयाँ, एकांकी, नाटक/ नाटिका,संवाद तथा प्रश्न मंजूषा व बोधगम्य कथा – कहानी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उस्मानाबाद हिंदी परिषद,यशवंतराव चव्हाण महाविद्यालय, तुलजापुरआयोजित हिंदी प्रश्न मंजूषा का आयोजन किया गया।इस स्पर्धा में शिक्षकों तथा शिक्षकों के मार्ग दर्शन में कक्षा – 5वीं से 8वीं के अधिकांश विद्यार्थियोँ ने सक्रियता पूर्वक भाग लिया । संबंधित शैक्षणिक संस्था द्वारा अधिकांश मुख्याध्यापकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदानकर उनकी उत्कृष्ट गुणवत्ता हेतु सम्मानित किया गया। मुख्या ध्यापक / शिक्षक के रूप में महापौर पुरस्कृत मुख्या- श्रीमती लीलावती सिंह, विनोद कुमार मिश्र, अरविंद कुमार पाण्डेय विजय बहादुर यादव तथा महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह, शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप राय,
आलोक सिंह , उमाशंकर यादव, पंचदेव मौर्या, राम खेलावन वर्मा, उग्रसेन सिंह , रामअवतार यादव, लल्लन यादव, अजय कुमार पाल , नवीन कारेमोरे, पवन कुमार शुक्ला, आद्याप्रसाद सिंह, विजय कुमार मिश्र , विनोद कुमार शुक्ला, विनय कुमार दुबे , आनंद कुमार सिंह, राजन सी राठोड सहित तमाम मुख्या/ शिक्षकों तथा प्रत्येक शालाओं के अधिकांश विद्यार्थियों ने विश्व हिंदी दिवस पंधरवड़ाऑनलाइन कार्यक्रम में सक्रियता पूर्वक सहभाग लेते हुए यशस्विता प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन- नियोजन एफ- जी उत्तर विभाग के सभी मुख्याध्यापकों ने किया। जबकि समन्वय व ऑनलाइन सूत्र संचालन का कार्य बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक हवलदार सिंह व भुवनेश सिंह ने विनम्रता पूर्वक संपन्न किया ।

Leave a Reply