मुंबई। जोगलेकरवाड़ी मनपा हिंदी शाला क्र.2 में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती इंदु सुंदर मिश्रा का सेवा साफल्य समारोह जोगलेकरवाड़ी शाला परिवार ने कोविड- 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया। सरस्वती पूजन, स्वागत गीत के पश्चात श्रीमती इंदु मिश्रा जी का 58 वां जन्मदिन भी मनाया गया।
मनपा शिक्षण विभाग में 30 वर्षों की प्रदीर्घ सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त होने वाली श्रीमती इंदु मिश्रा जी के शिक्षिकीय गुणों, रुचियों, अभिनय शैली, गायन आदि पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला।वक्ताओं में मुख्याध्यापक श्री अरविंद पांडेय, आलोक सिंह, रामअवतार यादव, अनिल कुरील, श्रीकृष्ण केंद्रे, नीलम पांडेय,पंचदेव मौर्या,प्रदीप पाटिल,श्रीमती मीता भट्टाचार्या व श्रीमती रजिया शेख पटेल आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने श्रीमती इंदु मिश्रा जी के विषय में अपने मनोभावों को व्यक्त किया।श्रीमती इंदु मिश्रा जी ने अपने वक्तव्य में शिक्षा से जुड़े रहने का संकल्प लिया।
शिक्षण निरीक्षक श्री जगदीश गायकवाड़ जी ने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती इंदु मिश्रा को एक आदर्श व समर्पित शिक्षिका बताया व उनके गुणों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में आभार वरिष्ठ मुख्याध्यापिका श्रीमती मोहिनी कावले एवं कुशल संचालन शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र राय ने किया।