मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से बंद चल रहे मनपा स्कूलों में ऑनलाइन के माध्यम से मनपा बच्चों को लगातार शिक्षा दी जा रही है। इसके लिए शिक्षक विभिन्न प्रकार के ऐप्स, पीपीटी तथा यूट्यूब का भी सहारा ले रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा मेहनती, कर्तव्यनिष्ठ तथा कुशल शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।
यूट्यूब के माध्यम से आठवीं कक्षा के बच्चों को उत्कृष्ट ऑनलाइन शिक्षण करनेवाले महापौर पुरस्कृत शिक्षक गुलाबधर पांडे, महापौर पुरस्कृत शिक्षक शरद सिंह, सुनील सिंह, राम सकल केवट, शिव धनपाल, डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, मोहन सिंह, अशोक शर्मा, प्रेमचंद सिंह, अखिलेश मौर्या, रविंद्र उपाध्याय, सरोज यादव, जितेंद्र बिसेन, दीपिका रुके तथा पूनम अकरे को सीएनओ राजेश चुते तथा क्वालिटी ऑब्जर्वर स्वीटी पाटिल द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र दिया गया। यह सभी शिक्षक कक्षा आठवीं के बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान कर रहे हैं। भारी संख्या में मनपा बच्चे घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से सभी लाइव और वीडियो देख कर के शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान 100 से अधिक बच्चे ऑनलाइन में जुड़ रहे हैं, और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछकर उसका समाधान प्राप्त कर रहे हैं। मनपा द्वारा चलाया गया यह कदम बड़ा ही सराहनीय और उत्कृष्ट भी है। शिक्षण अधिकारी महेश पालकर, उप शिक्षणअधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा, शिक्षा निरीक्षिका भाग्यश्री यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे मुंबई में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।