Home मुंबई मनपा शिक्षण विभाग ने मनाया गांधी जयंती

मनपा शिक्षण विभाग ने मनाया गांधी जयंती

385
0

मुंबई। करोना महामारी के चलते बंद पड़े बृहन्मुंबई महानगर पालिका तथा राज्यभर की शालाओं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर के नेतृत्व तथा उपशिक्षणाधिकारी श्रीम सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा तथा शिक्षा निरीक्षिका श्रीम भाग्यश्री यादव के मार्गदर्शन में ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का राज्य स्तर पर झूम ऐप तथा यू-ट्यूब लाईव्ह के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। इसका फायदा समस्त राज्य के पहली से दसवीं के छात्र उठा रहे हैं। इसी के अंतर्गत कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों के लिये संचालित झूम तथा यू-ट्यूब चैनल के सीएनओ सुरजीत पाल तथा क्वालिटी ऑबजर्वर श्रीम. सुमन पंड्या मैडम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 2 ऑक्टोबर,2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। महापौर पुरस्कृत तथा राष्ट्रीय स्तर के कवि तज्ञ शिक्षक सुरेशचंद्र मिश्रा, सोमनाथ थोरात, कमलेश सिंह, उमाशंकर यादव, प्रमोदकुमार त्रिपाठी, उमेश भिवगडे, राजकुमार बहेकर, राजीव यादव, सुरेखा यादव, विद्या महाजन, वैशाली मून, ललित नागपुरे, गोरक्ष आखडकर, ईश्वर माहेर, दिलीप नवघोडे,जितेंद्र बिसेन, रोशन दसरिया, निकिता फर्डे, सूर्यकांत पाटील तथा श्याम यादव इन सभी शिक्षकों के अत्यंत सराहनीय सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में बीट ऑफिसर श्रीम. भाग्यश्री यादव, श्रीम. रेशमा जेधिया, श्रीम. उमा शिंदे इन्होंने ने उपस्थित होकर छात्रों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छात्रों का सहभाग प्रशंसनीय रहा। छात्रों ने इस अवसर पर गांधीजी के वेशभूषा में तैयार होकर उनके बारे में अपने मनोगत व्यक्त किए। कुछ छात्रों ने गांधी जी के जीवनपर आधारित चित्र बनाकर प्रस्तुत किए। बीच-बीच में हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी शेरो शायरी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। अंत में सुमन पंड्या ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर दर्जनों अधिकारी,तथा सैकड़ों विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply