मुंबई। मनपा एच पूर्व की प्रशासनाधिकारी(शिक्षण) श्रीमती छाया सालवे की प्रेरणा और विभाग निरीक्षिका (बीओ हिंदी) श्रीमती रेशमा जेडिया के नियमित प्रयत्नों से मनपा हिंदी शाला क्रमांक-1 और वाकोला हिंदी क्रमांक-2 सांताक्रुज के विद्यार्थियों ने पूर्व उच्च प्राथमिक शिष्यवृत्ति परीक्षा में इतिहास रच दिया ।दोनों शालाओं से पंद्रह बच्चे इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जबकि नौ विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) में स्थान बनाया । बी.ओ. श्रीमती रेशमा जेडिया ने नियमित सराव परीक्षा लेने एवं बच्चों को नई पद्धति से पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था,जिसका प्रतिफल विद्यार्थियों को मिला।
शाला के सभागृह में सम्पन्न एक सम्मान समारोह में इन सफल विद्यार्थियों, शिष्यवृत्ति पढ़ाने वाले शिक्षकों तथा मुख्य शिक्षक अशोक जैसवार व मुख्य शिक्षिका श्रीमती शुभांगी जाधव को सम्मानित किया गया । शाला को यह उपलब्धि शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे,अधीक्षिका श्रीमती संगीता तेरे के मार्गदर्शन में पहली बार प्राप्त हुई है । इस अवसर पर शिक्षक संतोष सिंह,दिलीप नवगोडे,अपर्णा मोहाडे,जय कुमार सकट,,अच्छे लाल पाठक,ज्ञानेंद्र सिंह,अरविंद सिंह सहित तमाम शिक्षक,पालक तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक व हास्यकवि सुरेश मिश्र ने किया।