मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका की शिक्षा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है इसका ताजा उदाहरण रफीक नगर मनपा स्कूल है।गौरतलब हो कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित रफीक नगर डंपिंग ग्राउंड के बगल में रफीकनगर ऊर्दू शाला क्रमांक 2 के विद्यार्थियों तथा इस करोना काल में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा देने के लिए सभी आगे आ रहे हैं|मनपा के प्रख्यात शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में ऑनलाइन शिक्षण बहुत अच्छी तरह चल रही है, लेकिन रफीक नगर डंपिंग ग्राउंड के नजदीक रहने वाले आर्थिक रुप से गरीब विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड फोन न होने के कारण वह शिक्षा से वंचित हो रहे थे।
इस परिस्थिति को देखते हुए एम. पूर्व विभाग एक के विभाग निरीक्षक आरिफा शेख ने शिक्षा अधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी मालती टोनपे और प्रशासकीय अधिकारी माधुरी महाजन के सूचना के अनुसार रफीक नगर शाला के इंचार्ज शिक्षक अंसारी सालेहा और वर्ग शिक्षक इकबाल अहमद शाह के सहयोग से रफीक नगर झोपड़पट्टी में जाकर घर -घर भेंट दी और स्कूल से मिलने वाले चावल ,अन्य वस्तु और वर्कशीट के बारे में जानकारी ली| एक भी छात्र किसी भी माध्यम का शिक्षा से वंचित ना रहे इस मकसद को लेकर आसपास के लोगों से संपर्क करके और वर्ग शिक्षक के सहयोग से पूर्व तथा उच्च कक्षा के विद्यार्थियों के वंचित बच्चों को बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की है। पालक मित्र व बालक मित्र के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया| इसी तरह अन्य लोगों को भी वंचित बच्चों की मदद करने का संदेश दिया|।
कोरोना के इस महामारी के दौर में भी विभाग में शिक्षिका आरिफा शेख अपने बच्चों के लिए घर- घर जाकर इस बात की कोशिश कर रही है कि कोई भी बच्चा किसी प्रकार से शिक्षा से वंचित ना रहे |उनकी मेहनत रंग ला रही है बहुत से बच्चे शिक्षण और यूट्यूब चैनल से जुड़ रहे हैं और उन्हें शिक्षकों से भी अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है।