Home भदोही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कई लोगों का कटा ई-चालान

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कई लोगों का कटा ई-चालान

भदोही। ज्ञानपुर के क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञानपुर में कई मोटर साइकिल व कार चालकों का ई-चालान काटा गया और भविष्य में ऐसा न करने के लिए जागरूक किया गया।
क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें। बिना ड्राईवरी लाईसेंस की वाहन न चलाये, टैफिक सिंग्नल का ध्यान दें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने।वाहन गति सीमा में ही सावधानी पूर्वक चलाये ताकि दुर्घटना न हो सके। वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाये। तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये। एवं गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग कदापि न करे। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय नशीली वस्तुए का सेवन न करे। ट्रैफिक नियमों व संकेतो का पालन अवश्य करे।

कहा कि यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर सघन चेकिंग अभियान संचालित हो रहा है। जिसमें जिन वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके बड़े स्तर पर चालान किया जा रहा है। कहा कि ई-चालान पूरे जिले में जल्द ही प्रभावी हो जायेगा। जिससे लोग अपने कागजात की मूल या डिजीटल कापी भी अपने पास रखे है तो उसे मान लिया जायेगा। शुल्क के बारे में कहा कि ई-चालान में यदि तुरन्त शुल्क नही दिये तो भी एक माह तक का समय रहता है शुल्क जमा कर सकते है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इससे चोरी की गाडियों को लेकर चलने वालों पर सरलता से अंकुश लगेगा और लोग नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक होंगे।

Leave a Reply