वसई
बैंक,दुकाने और ज़रूरी सेवा पूरी तरफ ठप्प कर दी गई है,दुबे स्टेट नालासोपारा मे तोडफोड की घटना दर्ज हुई है।मराठा आदोलन के कार्य कर्ता जबरदस्ती दुकानो को बंद करवा रहे है।इलाके से सुबह से लगभग 98% दुकानो और व्यवसायिक संस्थानों को बंद करा दिया गया है
अँधेरी
अँधेरी में ऑटो रिक्शा और ट्रांसपोटरों की गाड़ियां बंद करवाई गयी
पवई
ट्रफिक से झुझती पवई मे आज सन्नाटा रोड पर बैठे आन्दोलनकारी
हिरानंदानी के डी मार्ट,गैलेरिया, हायको,फुड जक्शन जैसे बड़े व्यवसायीक स्थानो पर भी ताला
नालासोपारा
समय सुबह ११:४५ नालासोपारा वसई विरार में 30 से 40 आंदोलन करियो का समूह हर जगह बाइक से जा जाकर सभी दुकाने,बैंक और डी मार्ट बंद करवा करवा रहे है
ठाणे
ठाणे मे भी १०बजे के बाद आंदोलन उग्र रुप ले ही रहा था परंतु पुलिस की हस्तक्षेप से फिलहाल माहौल शान्त है। वेस्ट मे कुछ छिटपुट घटनाए जरूर हुई है।
थाने बंद क़ा असर मराठा आंदोलन के चलते ज्यादातर लोगो ने बंद रखे है अपने ऑफिस और प्रतिष्ठान यातयात व्यवस्था पर भी पड़ा असर नही
विरार
सुबह आठ बजे से विरार स्टेशन से प. विरार की तरफ जाने वाले सभी यातायात सुचारू और अपने वहीं अंदाज मे चल रहे जैसे अन्य दिन भी चला करते थे। पेट्रोल पंप, आटो रिक्शा और स्टेशनरी स्टोर्स, शिक्षण संस्थान, रेडीमेड कपड़ो की दुकानो सहित ,होटल,सब्जीवाले,फलवाले सभी प्राईवेट संस्थानो,पर बंद का कोई भी असर नहीं दिखाई दे रहा हैं।
और विरार पोलिस स्टेशन पर संपर्क करने पर भी किसी प्रकार की तोड़फोड़ की घटना भी अभी तक नहीं दर्ज हैं…