By:Himanshu Vishwakarma
मड़ियाहूं। यूँ तो मड़ियाहूं में कई समस्या है, जिसमें कई समस्याओं का हल निकलना मुश्किल लग रहा है। इन्हीं समस्याओं से त्रस्त मड़ियाहूं की जनता बेहाल हो चुकी है इन समस्याओं के खिलाफ डॉ राजेश पांडेय ने कड़े शब्दों में आवाज उठाई है।
बता दें की डॉ .राजेश पांडेय मड़ियाहूं की समस्याओं को कई बार उठा चुके है, उन्होंने कल उच्च पदाधिकारियों के बीच मड़ियाहूं की समस्या रखी। कहा फुटपाथ पर पहला अधिकार पैदल चलने वालों का है। स्कूल से निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर गाड़ियों के धक्का खाकर आए दिन घायल हो रहे हैं और फुटपाथ पर दुकानदार और ठेले वालों का अवैध कब्जा इस कदर कायम है जैसे यह उनकी मौरूसी जायज़ाद हो। पटरी टाउन एरिया का, चलने का अधिकार पैदल यात्रियों का लेकिन हाय रे व्यवस्था कि दुकानदार 200 रूपया प्रतिदिन /ठेले के हिसाब से पटरी का किराया वसूलकर अवैध कमाई कर रहे हैं । पैदल यात्री धक्का खा रहे हैं । इसी तरह अवैध होर्डिंग का धन्धा करने वाले नगर निकाय को लाखों रूपए राजस्व का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे हैं । आज उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत के अधिकारियों के समक्ष शांति समिति की बैठक में मैंने जोरदार ढंग से इसके खिलाफ आवाज उठाया है। कहा हैकि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन से लेकर जनहित याचिका तक का सहारा लिया जाएगा ।यदि सहमत हों तो आप सब भी आवाज उठाएँ ।