Home भदोही सफारी के चपेट में आने से विवाहिता की हुई मौत वही पति...

सफारी के चपेट में आने से विवाहिता की हुई मौत वही पति पुत्र हुए गम्भीर घायल

387
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट: आशीष सोनी

(भदोही): औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज में बाइक सवार दंपति जो मिर्जापुर से पटखौली शादी समारोह में  शामिल होने के लिए जा रहे थे राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलाहाबाद से वाराणसी के तरफ से जा रही तेज रफ्तार  सफारी गाडी की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही जहां मौत हुई वही पति पुत्र गंभीर रूप से घायल हो  गये। जानकारी के अनुसार समसुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी तितराही महाराजगंज जो कि मिर्जापुर में रहते हैं। वे अपनी पत्नी शाहजहां बेगम 35 एवं पुत्र हाफिज 5 वर्ष के साथ बाइक से पटखौली शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अचानक इलाहाबाद की तरफ़ से आ रही सफारी की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग महराजगंज सरदार होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें उनकी बेगम शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई एवं समसुद्दीन और हाफ़िज़ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर औराई कोतवाल सुनील दत्त दुबे अपने हमराहियो के साथ पहुचकर 108 से घायल पिता पुत्र को औराई सीएचसी में भर्ती कराए। वही स्थानीय लोगों एवं आक्रोशित परिजनों ने लाश को जीटी रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण आवागमन ठप हो गया और जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी भी पहुंची और लोगों को सम्झाया एवं उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया साथ ही तसीलदार औराई ने मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार को 10 बिस्वा जमीन ग्राम समाज की पटखौली गांव के अंतर्गत देने के लिए घोषणा की तहसीलदार के आर्थिक मदद के घोषणा के बाद तब जाकर जाम खुल पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। लड़के की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।पीड़ित परिवार को कोतवाल सुनील दत्त द्वारा सहानुभूति के तौर पर आर्थिक मदद भी दिया गया।

Leave a Reply