जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई इस दुस्साहसिक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी। घटना के पीछे चुनावी रंजिश को जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी सपा नेता लालजी यादव (48) की मोबाइल पर सुबह उनके परिचित एक सख्श की काल आयी। इसके बाद वह अपने ड्राइवर गुलाबचंद को बुलाकर स्कार्पियो से जौनपुर शहर की तरफ चल दिए। सुबह साढ़े नौ बजे सिद्धीकपुर मां दुर्गा स्कूल के पास पहुंचे थे कि सड़क के किनारे ड्राइवर से गाड़ी रुकवा लिए। वहां पहले से मौजूद फोन करने वाले व्यक्ति को गाड़ी में अंदर बैठा कर बातचीत करने लगे। ड्राइवर गुलाब के अनुसार कुछ गोपनीय बात करने की बात कहकर ड्राइवर को वाहन से बाहर कर दिया गया। तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश स्कार्पियो के पास पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। उनके पास बैठा वह व्यक्ति जो पेशे से वकील बताया जा रहा है, गाड़ी से उतरकर स्कूल की तरफ भाग लिया। ड्राइवर के अनुसार तीनों बदमाशों द्वारा लगभग दस चक्र गोलियां दागी गयी।
चालक गुलाब ने तत्काल गाड़ी को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने लालजी यादव को मृत घोषित कर दिया। लालजी यादव को कुल पांच गोलियां लगी थी। घटना की सूचना लगते हैं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। घटना की जानकारी होते ही सपा के पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व मंत्री व मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जीला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा के युवा नेति डा.जितेंद्र यादव समेत भारी संख्या में सपाई जिला अस्पताल पहुंच गये। घटना से सपाइयों में आक्रोश देख जिले के उच्चाधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।
पूर्व मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के सह पर सपा के जुझारू नेता को मारा गया है। सही खुलासा नहीं किया तो जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन आन्दोलन होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच घर लाया गया। शाम घर से निकली शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। विधायक शैलेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव व अन्य सपाइयों ने लालजी यादव की अर्थी को कंधा दिया। देर शाम पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जौनपुर रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया।