Home वाराणसी गौशाला,खडंजा लोकार्पण के साथ दिया जन संदेश

गौशाला,खडंजा लोकार्पण के साथ दिया जन संदेश

365
0

वाराणसी। पिण्डरा विधानसभा के ग्राम हिरावनपुर में गौशाला व खड़ंजा का लोकार्पण माननीय विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। विधानसभा के आदर्श महापुरुषों की याद में प्रतीक के रूप में विकास, उज्ज्वला, आवास, शौचालय, गौशालय, सम्मान निधि के रूप में किसानों के खातों में सीधे रुपया यशस्वी प्रधानमंत्री सन्मा• नरेन्द्र मोदी जी के जनकल्याणकारी कार्य, साथ ही श्रीमान मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में धारा 370, तीन तलाक, श्री राम मंदिर निर्माण, नागरिकता संसोधन अधिनियन जैसा देश को मजबूत करने का कार्य एक देश सेवक ही कर सकता है।

विधायक पिण्डरा डॉ.अवधेश सिंह ने गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा। नागरिकता संसोधन अधिनियम का फैसला देश हित में जिलामंत्री डॉ. जे पी दुबे व पिण्डरा विधानसभा में न जातिवाद चलता है,न क्षेत्रवाद चलता है। पिण्डरा में सिर्फ विकासवाद चलता है। माननीय विधायक जी के कार्यो पर अपना वक्तब्य देते हुए किमो. प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पाण्डेय ने कहा। देश हित में नागरिकता संसोधन अधिनियम को संगठन द्वारा अभियान चला गांव-गांव, घर- घर संपर्क कर समर्थन में 8866288662 पर मिस्ड कॉल करने की बात कार्यकर्ताओ को माननीय विधायक जी द्वारा संबोधन में कही गई।

साथ ही गौशाला में उपस्थित गऊ माता को चारा खिलाकर व पूजा करके विधानसभा के जन- जन के सुख समृद्धि के लिए विधायक जी ने आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम का संचालन युमो. जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राय द्वारा की गई। उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, हौशिला पाण्डेय, पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, स्थानीय ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह, अनिल सिंह, बिंदा प्रधान पप्पू सिंह, प्रधान सुधीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष सर्मेश सिंह, फौजदार शर्मा, महामंत्री शिव कुमार गुप्ता, गुड्डू सिंह, नीलेश दुबे आज़ाद, सूरज सेठ, नीलेश दुबे आज़ाद, सूरज सेठ, मण्डल कमेटी के कार्यकर्ताओं व ग्रामवाशियों के साथ सभी थे।

Leave a Reply