Home गुजरात माता काली के मंदिर मे मंतोष और प्रतिमा के भजनों पर...

माता काली के मंदिर मे मंतोष और प्रतिमा के भजनों पर झूमे सूरत के उत्तर भारतीय

524
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

सूरत : गुजरात धार्मिक आस्थाओ का प्रदेश है इस प्रदेश में पूरे वर्ष किसी न किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन होते ही रहते है। ये समय तो नवरात्र का है तो स्वाभाविक है कि धार्मिक आयोजन की संख्या में वृद्धि ही होगी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मडियाहू क्षेत्र के कोहड़ा हरदुआरी के मूल निवासी विजय शुक्ला ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता के जागरण का आयोजन किया जिसमें माता के भक्तों ने भजनों का खूब रसपान किये।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

शुक्ला जी विगत 15 सालों से श्री माँ काली मंदिर में हर नवरात्रि में इस तरह का आयोजन करते है और उत्तर भारतीय समाज और सूरत के सभी लोग माता जी के दरबार मे हाजिरी लगाते है। माता के जगराता में हाजिरी देने वालो में धनसुख सिंह राजपूत ( कॉरपोरेटर कांग्रेस ) राष्ट्रवादी युवा वाहिनी से विनय शुक्ल सज्जन भाई उपाध्याय, विजय शुक्ल महाकाल ग्रुप के पदाधिकारी उत्तर भारतीय समाज के समाज सेवी, मुन्ना तिवारी, काशी प्रसाद त्रिपाठी, देवी भाई दुबे ( गुजरात अध्यक्ष बजरंग दल) विनय शुक्ला (एडोकेट सूरत गुजरात) जिग्नेश भाई पाटिल (अध्यक्ष यूथ फ़ॉर गुजरात) अमित शुक्ल (जय महाकाल ग्रुप) छोटू भाई पांडेय (उत्तर भारती अग्रणी बीजेपी) मुम्बई से आये राघवेंद्र सेवा मंच के पालघर प्रचारक विनय प्रेमी औऱ कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लोग हजारो की संख्या में उपस्थित भक्त गण उपस्थित रहे ।

हमार पूर्वांचल

कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ मुम्बई से आये गायक कलाकार मंतोष पांडेय और प्रतिभा के भजनों पर खूब झूमे और पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति मय हो उठा ।

Leave a Reply