Home भदोही वोट फॉर नेशन कार्ड प्ले द्वारा मतदान के लिए किया जागरूक

वोट फॉर नेशन कार्ड प्ले द्वारा मतदान के लिए किया जागरूक

1112
0

वाराणसी । गुरुवार को बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में काशियाना फाउंडेशन व इवेंट सेल के संयुक्ततत्वधान मे काशी में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रबुद्धजन द्वारा विशिष्ठ तरीके से (अनोखे अंदाज में) “वोट फॉर नेशन” प्ले कार्ड द्वारा जन मानस को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने हेतु अपील की गई, साथ ही साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मत प्रतिशत बहुत कम होने कि कारण कशियाना फाउंडेशन चिंतित होकर यहां मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें !सांस्कृतिक नगरी काशी के लोगों को उनके मतो के महत्ता के बारे में भी बताया गया और मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री शोमा घोष जी, डॉ उत्तम ओझा, डॉ सुनील मिश्रा, ( प्रसिद्ध एंकर )सुमित सिंह (संस्थापक काशियाना फॉउंडेशन) कार्यक्रम का संचालन अंकिता खत्री ( प्रसिद्ध एंकर) ने किया। डाक्टर उत्तम ओझा जी ने बताया कि बीएचयू में मतदान प्रतिसत कम होने के कारण लोगो को जागरूक करने का बीड़ा हमने उठाया है। काशिवाशियों को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि वह खुद मतदान करें और अपने सभी भाई, बंधु, पड़ोसी को मतदान के लिए उत्साहित करें।

सुमित सिंह ( संस्थापक, काशियाना फॉउंडेशन) ने बताया कि संस्था लगातार कार्यक्रम के माध्यम से देशवाशियों को जागरूक कर रही है, और आज हमने अनोखें अंदाज में प्लेकार्ड लेकर लोगो को जागरूक किया, संस्था लगातार मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए कार्यक्रम कर रही है।*
कार्यक्रम के दरमियान विशाल जी, आशीष गुप्ता, आशीष राय, बृजेश, शुभम सिंह, क्षितिज मौर्य आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply