खबर है कि यूपी की पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख मायावती का भाव महाराष्ट्र में बढ़ने वाला है। अरे भाई घबराईये मत यहां मायावती का राजनीतिक भाव बढ़ा है, हम टिकट का भाव बढ़ने की बात नहीं कर रहे हैं। क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस दोनों महाराष्ट्र में लोकसभा, विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद सोच रही हैं कि मायावती ही उनकी नईया पार लगा सकती हैं।
सूत्रों की मानें तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बसपा प्रमुख से मिलकर गठबंधन का आफर दिया था किन्तु मायावती अभी चुप रहीं, उधर सुनने में आया है कि कांग्रेस भी मायावती पर डोरे डाल रही है। अब माया का साथ किसे मिलता है यह ते आने वाला वक्त ही बतायेगा किन्तु खबर है कि आरपीआई जैसे दलों के कमजोर होने के कारण बसपा मजबूत हुई है। भले ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली किन्तु बसपा का वोट बैंक बढ़ा है। बता दें कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया, अकेल दम पर चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से पार्टी को साढ़े चार प्रतिशत वोट मिले थे। पार्टी के पदाधिकारियों को लगता है कि कांग्रेस या फिर एनसीपी के साथ जाने से पार्टी को फायदा होगा।