Home मुंबई हिंदी माध्यम के बच्चों में मराठी की चमक बिखेरने वाले शिक्षक को...

हिंदी माध्यम के बच्चों में मराठी की चमक बिखेरने वाले शिक्षक को महापौर ने किया सम्मानित

384
0

मुंबई
नायगांव मनपा माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रख्यात शिक्षाविद् एवं शिक्षक नेता आप्पासाहेब जगन्नाथ बागल जो कि हिंदी माध्यम में दसवीं कक्षा में मराठी भाषा पढ़ाते है।इस वर्ष दसवीं कक्षा में उनके विषय में 96.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।गौरतलब हो कि श्री बागल की विद्ववता का पता इसी बात से लगता है कि हिंदी माध्यम में मराठी विषय में इतना अच्छा परीक्षा परिणाम सचमुच में हिंदी भाषा भाषियों के लिए एक सुखद अनुभव है।वास्तव में नायगांव मनपा माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहतरीन है।हिंदी की शिक्षिका श्रीमती बिंदुलता अवधेश पटेल का 96.88 प्रतिशत,मराठी में श्री आप्पासाहेब जगन्नाथ बागल का 96.88प्रतिशत,इंग्लिश में श्री राहुल बैजनाथ गायकवाड़ का 93.75 प्रतिशत, विज्ञान विषय में श्री राजेश बच्चाराम यादव का 96.88प्रतिशत ,गणित विषय में श्रीमती अर्चना सुनिल घाटवल का 100 प्रतिशत तथा समाजशास्त्र में श्रीमती योगिता सुरज माकोडे का 96.88 प्रतिशत है।इस उपलब्धि पर विद्यालय के होनहार मुख्याध्यापक श्री राजाराम जलके तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक आप्पासाहेब जगन्नाथ बागल का मुंबई के महापौर प्रिंसिपल श्री विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों सत्कार किया गया।इस अवसर पर शिक्षक नेता डावरे सर,राधे श्याम राठौड़ राम भाऊ हरि काकड,साहित्यकार शिव पूजन पांडे,भरत काकड, तथा विगत दो दशकों से गरीब एवं असहाय विद्यार्थियों को नि:स्वार्थ भावना से शिक्षा देने वाले तथा मूक बधिर छात्रों के लिए अलीयावर जंग राष्ट्रीय विकलांग संस्थान के प्रोजेक्ट में नि:शुल्क रूप से संपादकीय कार्य करने वाले मुंबई के शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने कहा कि मुंबई मनपा का प्रत्येक शिक्षक बहुत ही विद्वान हैं तथा सदैव जी जान लगाकर अध्यापन करते हैं।अत: उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव तथा विभाग निरीक्षक श्री केशव कुमार कातकडे तो बधाई के पात्र है।जिनकी वजह से मनपा माध्यमिक स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन करने की ओर कदम बढ़ाया है।

Leave a Reply