Home मुंबई मीरा-भायंदर में पहली महिला ग्रीन ओपन जिम का महापौर ने किया उद्घाटन

मीरा-भायंदर में पहली महिला ग्रीन ओपन जिम का महापौर ने किया उद्घाटन

352
0

भायंदर
देश के विकास में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को चुस्त-दुरुस्त तथा निरोगी बनाए रखने की दिशा में जैसलपार्क चौपाटी पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर ज्योत्सना हसनाले ने मीरा-भायंदर के पहले महिला ग्रीन ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गृहिणी से लेकर कामकाजी महिलाओं को कई प्रकार की जिम्मेदारियों से गुजरना पड़ता है। ऐसी हालात में उनका शारीरिक रूप से फिट रहना आवश्यक है। उन्होंने चौपाटी पर महिला ओपन जिम स्थापित करने के लिए वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह को धन्यवाद दिया। महापौर ज्योत्सना हसनाले ने मदन सिंह के बारे में कहा कि वे जब भी मेरे पास आते हैं, कोई न कोई जनहित का प्रस्ताव लेकर ही आते हैं। शहर में सरकारी कालेज, रात्रिकालीन हाईस्कूल एवं जूनियर कालेज की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए महापौर ने कहा कि वह वाकई में शहर के विकास एवं शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संजीदा हैं। उन्होंने जैसलपार्क चौपाटी के विकास, सौंदर्यीकरण तथा स्वच्छता को लेकर इस प्रभाग के सभी नगरसेवक-नगरसेविकाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। महापौर ने कहा कि शहर में महिला भवन के निर्माण के प्रस्ताव को हमने मंजूरी दे दी है, जहां महिलाओं के लिए तमाम उपक्रम चलाए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे ने भी महिला ओपन जिम के शुभारंभ पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका भरपूर लाभ प्रभाग की महिलाओं को मिलेगा, इसका उन्हें पूरा विश्वास है। स्वागत भाषण में नगरसेवक मदन सिंह ने कहा कि महिला ओपन जिम की स्थापना की प्रेरणा और सहयोग उन्हें महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे से ही मिला है। कामन जिम में महिलाओं को व्यायाम का अवसर कम ही मिलता है, अब इस ओपन जिम पर सिर्फ महिलाओं का ही अधिकार होगा, जिसका उपयोग करके वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रख सकेंगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे का जन्मदिन भी केक काट-कर मनाया गया, तथा सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक रोहिदास पाटील, मनपा प्रभाग समिति की सभापति तथा स्थानीय नगरसेविका मीना यशवंत कांगणे, नगरसेवक विजय राय, नगरसेविका नीला सोंस, पूर्व नगरसेवक यशवंत कांगणे, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवीप्रसाद उपाध्याय, भाजपा नेता रथिन दत्ता, युवा नेता विवेक उपाध्याय, समाजसेविका भावना तिवाड़ी, राहुल मदन सिंह, विजय खत्री समेत प्रभाग की तमाम महिलाएं एवं गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply