Home मुंबई उत्तरभारतीय मित्र मंडल के द्वारा हुआ सम्मान,100 वें मेडिकल कैम्प का आयोजन...

उत्तरभारतीय मित्र मंडल के द्वारा हुआ सम्मान,100 वें मेडिकल कैम्प का आयोजन कर रिकॉर्ड बनाया

 

मुंबई:- मुलुंड के आर आर टी रोड स्थित भगवान निवास पर रहने वाले समाजसेवी राजेन्द्र रमेशचंद्र श्रीवास्तव,द्वारा ऑक्टोबर 2011 से लगातार हर दूसरे रविवार को सुबह 9 बजे से 1बजे तक मुंबई के चूनाभट्टी के वी एन पूरव मार्ग स्थित राधास्वामी सत्संग भवन पर सौंवे मेडिकल कैम्प का आयोजन 17 जनवरी 2020 को सम्पन्न हुआ।

गौरतलब हो कि उन्होंने अपने समाजसेवा की लगन के बदौलत ही लगातार 100 वें मेडिकल कैम्प का आयोजन कर यह रिकॉर्ड बनाया।
इस कैम्प का उद्घाटन राधास्वामी सत्संग के रीजनल अध्यक्ष पी एस मलहोत्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रीजनलमहासचिव जी एस श्रीवास्तव, मुंबई महासचिव हिमांशु खन्ना उपस्थित रहे।

मेडिकल कैम्प में डॉ नरेश खन्ना (अस्थि रोग विशेषज्ञ),डॉ चेतन स्वरूप (नेत्र रोग विशेषज्ञ),सूरत के डॉ विपुल श्रीवास्तव(एम डी, मेडिसिन),डॉ अलका गुप्ता(महिला रोग विशेषज्ञ),डॉ फतेह सिंह (न्यूरो सर्जन),डॉ सोहम पांडे(एम बी बी एस,बड़ोदा),डॉ मनमोहन चौहान (होमेओपेथी),डॉ बिंदिया शर्मा(एम डी, फिजियोथेरेपी),ने 225 मरीजों की जांच कर उन्हें औषधि एवं योग्य सलाह प्रदान किया।

स्वयंसेवक के रूप में प्रेम जेठवानी, रेणु श्रीवास्तव, सुमित रिवारी,मनीष जयरथ,रुचि श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश मिश्रा, सोम टंडन,रीना चौहान ने अपनी सेवायें प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक एवं
मेडिकल कैम्प की शुरुआत करने वाले समाजसेवी राजेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रण किया कि जब तक जीवित हुँ यह मानवता की सेवा (मेडिकल कैम्प)चलता रहेगा।

राजेन्द्र श्रीवास्तव के विक्रमी सामाजिक कार्यो हेतु
उत्तर भारतीय मित्र मंडल के के एन सिंह,डॉ बाबुलाल सिंह,बीरेन्द्र पाठकद्वारा सत्कार किया गया।

Leave a Reply