जौनपुर। अवैध दवा विक्रेताओं और नकली दवाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी के.जी. गुप्त के नेतृत्व में दवा विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान लाइनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगंज स्थित सहारा हॉस्पिटल का दवाखाना जांच में बिना लाइसेंस के मिला। दवा खाने में संदिग्ध दवाओं के साथ कई और कमियां दिखाई पड़ी। दो घंटे तक चली जांच पड़ताल के दौरान जांच टीम ने भारी मात्रा में दवाओं को कब्जे में ले लिया।
जौनपुर जनपद के कार्यकारी औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने बताया कि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था लगभग 50 हजार रुपए मूल्य की दवाएं कब्जे में ली गई हैं और संदिग्ध दवाओं का नमूना लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेजा गया है। जांच टीम के छापेमारी से सहारा अस्पताल में हड़कंप मच गया। दवाखाने में संदिग्ध दवाएं मिलने पर विधिक कार्यवाही की गई। जिले की अग्रणी दवा व्यवसायी संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दिनों सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैध दवा व्यवसायियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग की थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए जांच अभियान चलाया गया।
जौनपुर के कार्यकारी औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने दूरभाष पर बताया कि पूरे जनपद में अवैध दवा व्यवसायियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। जनपद में एक भी अवैध दवा व्यवसायी को अवैध व्यवसाय नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनरल स्टोर, पशु आहार केंद्रों और पेट स्टोरों की आड़ में चल रहे अवैध दवा व्यवसाय को चिन्हित किया जा चुका है। शीघ्र ही उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी।