Home मुंबई मीरा भायंदर में पानी की गंभीर समस्या को लेकर बैठक संपन्न

मीरा भायंदर में पानी की गंभीर समस्या को लेकर बैठक संपन्न

182
0

मीरा-भायंदर। शहर मेंं पानी की गंभीर समस्या को लेकर मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, उपमहापौर हसमुख गहलोत, मनपा आयुक्त डॉ विजय राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त दिलीप ढोले, स्थायी समिति के सभापति अशोक तिवारी, सभागृह नेता प्रशांत दलवी, पाणी पुरवठा विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश वाकोडे एवं एमआईडीसी अधिकारी के समक्ष सभी नगरसेवक/नगरसेविका के साथ एक अतिआवश्यक बैठक की गई, जिसमेंं एमआईडीसी अधिकारी ने खुलासा किया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश होने के बावजूद भी महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी की सरकार द्वारा 25 फीसदी पानी की कटौती की गयी है। जिसके कारण शहर मे पानी की समस्या उत्पन्न हुई है। जिसका सभी भाजपा नगरसेवकों, नगरसेविकाओं ने जबरदस्त विरोध करते हुए तत्काल पानी की कटौती रद्द करने की मांग की, तथा जल्द से जल्द शहर मे भरपूर मात्रा में पानी की सप्लाई करने का अनुरोध किया। जिस पर महापौर, उपमहापौर, मनपा आयुक्त ने सभी नगरसेवकों, नगरसेविकाओं को आश्र्वासन दिया कि शहर में पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह ने दी है।

Leave a Reply