मुंबई। पूरी दुनियां में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस के चलते लोगों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। सबसे ज्यादा खराब हालत दिहाड़ी मजदूरों और गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों की है, जिनको दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो रहा है। मुंबई से सटे मीरा भायंदर में रहनेवाले ऐसे लोगों की मदद के लिए देश की एक प्रमुख शैक्षणिक संस्था राहुल एजूकेशन, आगे आया है। राहुल एजूकेशन के चेयरमेन पं.लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी ने ऐसे लोगों के लिए खाद्यान्न वितरित करने का फैसला किया है। आज इसकी शुरुआत की गई। पं.लल्लन तिवारी ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि मीरा भायंदर में कोई गरीब या दिहाड़ी मजदूर भूखे ना सोने पाये। उन्होंने मजदूरों से अपील कि वे पलायन का प्रयास नहीं करे। हम लोग उनको किसी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर श्रीनाथ तिवारी, मीरा भायंदर महानगरपालिका परिवहन समिति सदस्य राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी उमाशंकर तिवारी, अवधेश नारायण मिश्रा, उपेंद्र सिंह अभयराज चौबे, शिव कुमार चौबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया। राहुल एजूकेशन प्ले ग्रूप से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को मुफ्त में क्लासेज भी चला रहा है।