Home भदोही श्रावण मास में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर गोपीगंज थाना परिसर में...

श्रावण मास में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर गोपीगंज थाना परिसर में बैठक हुई संपन्न

982
0

 

 

तीसरी आंख के निगहबानी में रहेगी कावड़ियों की सुरक्षा।

गोपीगंज थाना परिसर में एडिशनल एसपी डॉ संजय गुप्ता के नेतृत्व मैं कांवरियों की सुरक्षा को लेकर नगर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि कांवरियों की सुरक्षा के लिए तीसरी आंख ड्रोन कैमरा तथा CCTV कैमरा लगवाया जाएगा साथ ही बताया कि नगर के अंदर फल तथा खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेले खोमचे की दुकान कांवरिया लेने में ही लगेगी। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है। राजमार्ग पर मध्य में बने डिवाइडर पर बल्ली लगाकर बैरीकेटिंग की जाएगी साथ ही राजमार्ग के दोनों लेनो पर हुए गड्ढों को एन एच आई से दुरुस्त करवाने की बात कही।जाम के झाम से बचने के लिए राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहे स्थानों पर वायरलेस के साथ खड़े पुलिसकर्मी वायरलेस के साथ रहेंगे ताकि आवागमन को संभाल सके ताकि जाम की स्थिति न बन सके। इस मौके पर प्रभारी क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडे, थानाध्यक्ष शेषधर पांडे चौकी प्रभारी सुशील त्रिपाठी नगर पालिका चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, धर्मेंद्र द्विवेदी, माबूद खान, गुड्डू चौधरी,शिव शंकर गुप्ता,बाबू अमर, सुशील बिंद, अनीस अख्तर सिद्दीकी, बिहारी लाल केसरवानी समेत लोग रहे।

Leave a Reply