Home वाराणसी काशियाना के सदस्यों ने अन्ना हजारे से किया मुलाकात

काशियाना के सदस्यों ने अन्ना हजारे से किया मुलाकात

732
0

काशियाना फ़ाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह व उनकी टीम ने आज समाज सेवक अन्ना हजारे से उनके गाँव रालेगण सिद्धी महाराष्ट्र में मुलाकात कर राष्ट्रहित व सेवाओं के विषय पर चर्चा किए. जिसमे अन्ना जी ने कहा कि देश हित के लिए युवाओं की भागीदारी अहम है युवा ही वो शक्ति है जो समाज हित लिए कुछ अलग कार्य करने में सक्षम है.

काशियाना फ़ाउंडेशन ने उन्हे अपने गोद लिए हुए गाँव महदेवा भदोही आने का निमंत्रण दिया. अन्ना जी वाराणसी में होने वाले नशामुक्ति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे जोकि नवंबर या दिसंबर में आयोजित होगा! और युवाओं से एक संवाद भी करेंगे।

टीम के सदस्यों ने अन्ना जी के गाँव में दो दिन तक रहे व कई परिवारों से मिले यहाँ की आबादी लगभग 2700 है, ये पूरा गांव नशामुक्त और सेल्फ डिपेंड है. यह गाँव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.
टीम में मुख्य रूप से संस्थापक सुमित सिंह, आशीष राय ,सुजीत तिवारी, प्रवीण तिवारी रहे।

Leave a Reply