भदोही। जिले के कोनिया क्षेत्र छेछुआ गांव में सोमवार को युवाशक्ति संगठन के पवन पंडित ने युवाओं के साथ जाकर क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने का भरोसा दिलाया। संगठन के पवन पंडित ने कहा कि गंगा कटान से सबसे अधिक कोनिया प्रभावित है, यहां हर साल सैकडों बीघा जमीन गंगा कटान से प्रभावित होती है। जिस पर शासन-प्रशासन का ध्यान नही पहुच रहा है। कहा कि कोनिया क्षेत्र में कटान की सबसे बड़ी समस्या है। जिस पर सरकार का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है जिसकी चपेट में लगभग हर साल क़ई बीघे जमीन गंगा में विलीन हो जाती है। जिस पर युवाशक्ति संगठन जोर-शोर से इस समस्या को को उठा रही है। और इसके समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करने की कवायत में जुटी है।
पवन पंडित ने कहा कि 1978 के बाद से छेछुआ समेत आसपास के दर्जनों गांव जैसे कलिक मवैया, बसगोती मवैया, मवैया थान सिंह इटहरा, मनीपुर डीघ, भोर्रा समेत कई गांव इस समस्या से जूझ रहे है। सैकड़ो किसान बिना जमीन के हो गए। कोनिया का एक गांव हरिहरपुर के नाम से था जो पूरी तरह इस कटान की चपेट में आकर विलीन हो गया। कहा कि हर साल गंगा बाढ़ के समय कुछ नेता आते है और फोटो खीचाकर क्षेत्रीय लोगो को झूठा आश्वासन देकर चले जाते है। आज तक किसी ने इन गंगा तटीय लोगो के बारे में गम्भीरता से नही सोचा समझा । किन्तु युवा शक्ति संगठन अब जोर शोर से क्षेत्रीय लोगो के सहयोग में लग गयी है। पवन पंडित ने कहा कि कटान से छुटकारा दिलाने के लिए संगठन को जरूरत पडी तो दिल्ली तक जाकर आंदोलन भी करेगी। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि एक आस भरोसा युवाशक्ति से है जो उनकी समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है। लोगो की उम्मीदें संगठन से जुटी है।
इस दौरे पर साथ मे भदोही कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राजेश दुबे, गोपीगंज नगर अध्यक्ष सन्तोष सिंह बघेल ने भी संगठन को इस मुद्दे को लेकर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्रवासियो की इस लड़ाई में हम सभी युवाशक्ति संगठन के साथ है। इस मौके पर उपस्थित संगठन के सचिव अजीत चौबे ओर उनके सहयोगी रबीस चौबे, राहुल दुबे, नितेश सिंह, राहुल सिंह, वीरेंद्र सिंह, परवेज हाशमी, माबुद खान समेत काफी लोग मौजूद रहे।