Home भदोही जवानी में लोगों के सिर पर चढा बूढा दिखने का बुखार

जवानी में लोगों के सिर पर चढा बूढा दिखने का बुखार

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

फैशन.. फैशन.. फैशन… यह फैशन क्या करा दे वह कल्पना के परे है। क्योकि फैशन के दौर में लोग सबकुछ भुला कर फैशन के पीछे अपने को दौडाते है। इसी फैशन के चक्कर में आजकल सोशल मीडिया पर एक एप काफी चर्चा में है। जिसके माध्यम से लोग अपने को बूढा बना रहे है। और वह फोटो अपने सभी सोशल मीडिया के माध्यमों से शेयर कर रहे है। लेकिन लोग त्वरित परिणाम के चक्कर में नियम कानून का ध्यान नही देते। वैसे यहां किसी एक एप के नियम कानून के बारे में बात नही हो रही है। हम लोगों में से अधिकतर लोग किसी एप को डाऊनलोड करने के बाद बिना पढे या अर्थ समझे ही उनके ‘नियम व शर्तो’ को स्वीकार कर लेते है। और इसी माध्यम से कुछ एप हमारी जानकारियों, फोटो, वीडियों को चुराने में सफल हो जाते है। जबकि हम सब सोचते है कि यह एप तो केवल इस विशेष काम के लिए है। हमारा डिटेल या अन्य चीज का क्या करेगा? लेकिन यह सोच हम सब को कभी काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। और कई मामले में लोग इस तरह के मामलों के शिकार भी हुए है।

वैसे इस समय जो ‘फेसएप’ नाम का एप लोग तेजी से डाऊनलोड कर रहे है और उसके माध्यम से अपने भविष्य की संभावित तस्वीर बना रहे है। जो एक जवान के चित्र को बूढे में बना रहा है। इस एप में भी नियम व शर्ते है जिसे लोग बेखौफ होकर स्वीकार करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी को फेसएप को परोक्ष रूप से दे रहे है। इस एप के नियम व शर्तों में यह चीज भी है कि आपने जब इसके एप को डाऊनलोड करके एक्सेस कर लिया तभी आपने इस एप के कम्पनी को यह अनुमति दे दी कि कम्पनी आपके फोन से व्यक्तिगत जानकारी, फोटो व वीडियो भविष्य में ले सकता है जिसका आपने एक्सेस के समय कम्पनी को ‘लाइसेन्स’ दे दिया।

दूसरी बात यह भी है कि चलिए कम्पनी ले तो आपने कम्पनी के एप को एक्सेस किया लेकिन यह कम्पनी आपकी जानकारी को अपने ‘पार्टनर’ कम्पनी को दे सकती है। यानि आपकी जानकारी ‘तीसरे हाथ’ में पहुंच सकती है। अब यह विचारणीय तथ्य है कि यदि तीसरी कम्पनी ने अपने नियम व शर्त में यह नियम के साथ आपकी जानकारी ले रहा है कि वह उसे चाहे जिसे भी शेयर कर सकता है। तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी तो संसार के किसी के पास भी पहुंच सकती है। और हम आप है कि अपने को बूढा दिखाने के चक्कर में एक एप के माध्यम से अपना डिटेल दे दिया जो कभी भी हमें आपकों किसी समस्या का कारण बन सकता है।

फेसएप जैसे न जाने कितने एप है जिनकी शर्तों को हम जाने अन्जाने मे स्वीकार कर लेते है। और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को छिपाते छिपाते विश्व भर के गलत हाथों में भी पहुंचा देते है। बाद में किसी घटना का शिकार होने पर किसी दूसरे को दोष देते है। जो भी लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के एप डाऊनलोड करते है उनको उसे एक्सेस करने के पहले उनके नियम कानून को पढ व समझ के ही एक्सेस करना चाहिए। नही तो कभी भी हम साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है। एक बात और देखने को मिलती है लोग बिना जाने समझे लोग एक दूसरों को किसी आकर्षक चीज का लिंक शेयर करते है और अपने परिचित व मित्र से उस लिंक को खोलने का निवेदन करते है। इस तरह के लिंक खोलने से भी आपके मोबाइल में खतरनाक वायरस व कुछ ऐसी चीजे हो सकती है जो आपके फोन या आपके लिए सही नही है।

सरकार के तरफ से जागरूकता के लिए तरह तरह की गाइडलाइन जारी होती है लेकिन लोग अपने थोडे से आनन्द के लिए सरकार की बातों का ध्यान देते हुए मनमानी कार्य करते है। फेसएप जैसे एप पर अपनी जानकारी को एक्सेस करने के पहले उसके नियम व शर्तों को भलिभांति पढकर व समझकर ही स्वीकार करें। बूढा दिखने की ललक यदि इसमें परिवर्तित हो जाए कि जो हमारे घर के बूढे है उनकी सेवा करने का फैशन भी आ जाता तो देश के न जाने कितने बूढों की जिन्दगी में खुशियां आ जाती। वैसे जो भी युवा एप के माध्यम से अपने भविष्य के चित्र को देखने को लालायित है। काश! वे बूढों की स्थिति पर भी संवेदनशील होते और कम से कम अपने घर के बूढे माता-पिता, दादा-दादी की सेवा में समय दे पाते।

इस फैशन के दौर में यह ध्यान रखे कि कही वे इस फैशन के चक्कर में अपना कुछ गवां तो नही रहे है। क्योकि कुछ भी यूं ही नही होता। उसके पीछे काफी बडी योजना होती है। अत: सभी को चाहिए कि सोच समझकर ही किसी काम को करें क्योकि फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करे तो बेहतर है।

Leave a Reply