Home मिर्जापुर जीआरपी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य शातिर अपराधी नशीले पाउडर के...

जीआरपी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य शातिर अपराधी नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

769
0
हमार पूर्वांचल
जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ बबुआ शातिर-पेशेवर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट: रामलाल साहनी

मिर्जापुर: उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी थाना प्रभारी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उप निरिक्षक दीनानाथ यादव व मय हमराही मुख्य आरक्षी लल्लन पाल व मुख्य आरक्षी पारस नाथ पाण्डेय, आरक्षी कमलेश कुमार के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिम तरफ स्टेशन नाम पट्टिका से पहले सीमेंट के बेंच के पास रेलवे स्टेशन मिर्जापुर थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर में आया था। जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है, जिसका नाम जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ बबुआ पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी स्टेशन रोड के सामने वार्ड नंबर 24 थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर उम्र करीब 30 वर्ष के पास से 50 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम व एक अदद मोबाइल सैमसंग J7 मैक्स टच स्क्रीन बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 13/11/2018 को समय 04:40am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गयाI

Leave a Reply