उत्तर प्रदेश-लखनऊ। श्रीमद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर गोविन्द प्लाजा चिनहट लखनऊ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश भी दिया गया। पूरे भंडारे के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।वही भंडारे में आये श्रद्धालुओं को संस्था के प्रबंधक श्री नीरज तिवारी जी ने लोगों को साफ-सफाई की भी सलाह दी और स्वच्छता में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आवाहन भी किया प्रसाद के साथ-साथ लोगों को छोला चावल मीठा आदि जलपान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्कार वैली ट्रस्ट के संस्थापक संजय सिहं जी ने लोगों को प्रसाद अपने हाथों वितरित किया और लोगो ने भारी संख्या में प्रसाद प्राप्त भी किया साथ ही नारायण वाल विद्या मंदिर समिति के अध्यक्ष आचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महराज ने लोगो को हिंदू सनातन संस्कृति से परिचय कराते हुए एक संदेश दिया कि हिंदूसमाज में ऐसे धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही ऐसे भंडारे होते रहे और हनुमान जी की कृपा समस्त भक्तों पर ऐसे ही बनी रहे।
मुख्य अतिथि के रुप में राघबेन्द्र पाण्डेय रन्नू पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय विशाल भंडारे में अपने हाथे से भक्तो को प्रसाद वितरित किया और संस्था के इस नेक कार्य के लिऐ सस्था के पूरी टीम को बधाई दी। इस महाविशाल भंडारे में बहुत से भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तुषार कुमार,पवन यादव चंद्रभान मिश्रा जी पंकज विश्वकर्मा अजीत सिहं उमेश पाण्डेय, अश्वनी, रोहित, कन्हैया आदि बडी सख्या में लोग भंडारे में उपस्थित रहे।