कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है।ये ना सिर्फ लोगों की सेहत पर ही भारी पड़ रही है बल्कि इससे कई लोगों के भूखे मरने की भी नौबत आ गई है। लॉकडाउन के कारण कई दिहाड़ी और गरीब मजदूर अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। वे पैदल ही घर लौटने का प्रयास कर रहे है! बेरोजगारी और गरीबी के वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर देश ही नही बल्कि विश्व के कोने-कोने मे बसे हुए है!इनकी समस्या को देखते हुये श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है। परंतु फिर भी कुछ मजदूर पैदल ही रेल पटरीयों के सहारे घरो के तरफ जा रहे है! ऐसे मे रात को पटरियों पर आराम करते समय महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई!
मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे!बताया जा रहा है कि यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर हुआ है! करमाड पुलिस मौके के अंतर्गत की यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे हुई! जालना एमआइडीसी के ये मजदूर पटरियों के सहारे भूसा की तरफ जा रहे थे! फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई!