वास्तव में हम लोग अंधे और बहरे हैं। जो बिना भावार्थ समझे ही भावनात्मक नारों के पीछे भाग लेते हैं, जैश्रीराम, नारा लगता है सब नारा लगाने में मस्त हो जाते हैं।
एकाएक राष्ट्रवाद का नारा उछाला जाता है सब उसमें मस्त हो जाते हैं।
लेकिन विहार प्रदेश की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था,,,,,
चमकी बुखार से मरते मासूम बच्चे,,
बदहाल गरीब का गाँव, जहाँ ना स्वास्थ्य की सुविधा,,,, ना शिक्षा की सुविधा,,,,,, जो है भी वह तंगहाल हैं,,,,
ना मशीनरी, ना डॉक्टर,,, ना नर्स,,,, जब ये रहते हैं तो दवा नहीं रहती,,,,,
तो गाँव में बच्चों की मृत्यु क्यो नहीं होगी,,,,, और प्रशासन लुंजपुंज,,, बेपरवाह,,,,
कोई उत्तरदायी नहीं,,,,, कोई उत्तरदायित्व नहीं,,,,,,,,,
क्या शिक्षा!!!!!! स्वास्थ्य!!!!!! और सुरक्षा की सुविधा राष्ट्र की,,,,, केन्द्र सरकार की,,,,,प्रदेश सरकार की प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए,,,,,,,
विचार विमर्श इसपर होना चाहिए,,,,, सरकार को इसपर ध्यान केन्द्रित कर ज्यादा से ज्यादा खर्च करना चाहिए,,,,,,,, धन्यवाद,,,,,,