मुंबई के युवा समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रेरणा स्रोत संजय कल्पनाथ शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाराष्ट्र में पबजी जैसे खतरनाक खेल पर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग की है।गौरतलब हो कि पिछले कुछ महिनों में जिस तरह से पबजी की वजह से स्कूल-कांलेज के छात्रों ने अपने भविष्य की परवाह न करते हुए पबजी को ही अपना भाग्य विधाता मान लिया है और पबजी की वजह से हत्या एवं आत्महत्याओं की शुरुआत हुई है वह समाज के लिए चिंता का विषय बन चुकी है जो कि समाज के लिए गलत है।संजय शर्मा ने कहा कि स्कूल कांलेज के शिक्षकों के साथ ही स्वयं सेवी संगठनों को चाहिए कि वे पबजी की बुराईयों से सभी को अवगत करायें।उन्होंने ने मुंबई के शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव को पबजी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बधाई दी तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से आग्रह किया है कि श्री यादव जैसे लोगों का सार्वजनिक सम्मान किया जाना चाहिए।फलस्वरूप समाज में नि;स्वार्थी लोगों की संख्या बढ़ेगी।