Home मुंबई लघुशंका करना पड़ा भारी, मिल गयी मौत

लघुशंका करना पड़ा भारी, मिल गयी मौत

587
0

उल्हासनगर- उल्हासनगर खेमाणी परिसर में लघुशंका को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या से करने की घटना से शहर में सनसनी फैल गयी। उल्हासनगर कॅम्प नंबर दो ,खेमाणी परिसर में एस व्ही एस हायस्कूल के पास चंद्रकांत मोरे अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार रात चायनिज खाने के लिए बाहर गया था जहा अज्ञात युवकों के साथ लघुशंका को लेकर मारपीट हुई। इस दौरन चंद्रकांत मोरे पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए।

हमले में गंभीर रूप से जखमी चन्द्रकान्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा गंभीर स्थिति को देखते हुए चन्द्रकान्त को मुंबई अस्पतल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस प्रकरण में उल्हासनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके 12 घण्टे के अंदर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अहिरे कर रहे हैं।

Previous articleमुम्बई में फिर लगी भीषण आग
Next articleपचास लाख के पुराने नोट बरामद
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply