Home जौनपुर मृतक के परिवार से मिले मंत्री गिरीश चंद्र यादव

मृतक के परिवार से मिले मंत्री गिरीश चंद्र यादव

835
0

पुलिस की डर से फरार लोगों को घर लौटने को कहा

घटना के तीसरे दिन अब्बोपुर में खुली दुकानें

जौनपुर। लतीफपुर गांव निवासी राममूरत बिन्द के पुत्र सोनू की संदिग्ध हालत में घर से दूर एक बगीचे में मिले शव को लेकर हुए बवाल के तीसरे दिन रविवार की सुबह नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मृतक के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने पुलिस की डर से फरार ग्रामीणों को अपने घर लौटने और अब्बोपुर में बंद चल रहु दुकानें खोलने को कहा।

लतीफपुर गांव में लोगों को पुलिस का भय इस कदर दिखा कि पुलिस जीप के साथ मंत्री का काफिला गांव में घुसते ही महिलाएं व बच्चे घर छोड़ खेत में भागने लगे। मंत्री गिरीश चंद्र यादव सीधे मृतक के घर पहुंचे। जहां परिजनों का करुण क्रंदन सुन वह द्रवित हो उठे। साथ में पुलिस देख कोई भी ग्रामीण उनके पास तक आने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। मंत्री को भरोसा दिलाने पर खेत में भागे लोग उनके पास पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस की बर्बरता का उनके सामने बयां किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि अब किसी को डरने की बात नहीं है। सभी लोग अपने घर आकर रहें। उन्होंने लकवा ग्रसित मृतक के पिता को इलाज हेतु 25 हजार रुपये दे कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने बेगुनाहों पर किए गये मुकदमे वापस कराने की गुजारिश की। यहां से मंत्री गिरीश यादव अब्बोपुर पहुंचे। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह से भीड़ से अलग हटकर बातचीत की। फिर गांव में जाकर लोगों को पुलिस उत्पीड़न न होने का विश्वास दिलाते हुए अपनी अपनी दुकानें खोलने को कहा। उनके जाने के बाद घटना के तीसरे दिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। उनके साथ में उनके प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, डा.रामसूरत बिन्द, प्रधान त्रिलोकी बिन्द, मनीष कुमार गुप्ता, आनंद कुमार बरनवाल, बलिहारी राजभर, उपेन्द्र मिश्र, डा.गजेंद्र पाण्डेय आदि रहे।

Leave a Reply