Home भदोही मड़ियाहूं में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी का हुआ आगमन 

मड़ियाहूं में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी का हुआ आगमन 

649
0

रिपोर्ट: हिमांशु विश्वकर्मा 

मड़ियाहू। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी का आगमन हुआ कार्यकर्ताओं और मित्रों में काफी हर्ष रहा, शहीद भगत सिंह तिराहे पर उनके स्वागत की तैयारी की गई थी। कल शाम मंत्री जी का आगमन सर्वप्रथम ३७० मड़ियाहूं के जनप्रिय विधायक डॉक्टर लीना तिवारी के यहां हुआ, वहां से भगत सिंह तिराहे पर कार्यकर्ता और मित्र गण उनके स्वागत और अभिनंदन की तैयारी में पहले से ही नजरें बिछाए बैठे थे। सर्वप्रथम मंत्री जी ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। तदुपरांत एबीपीबी के सक्रिय पदाधिकारी रहे राजेश पांडे जी के यहां उनका आगमन हुआ।

बतादें की डॉक्टर राजेश पांडेय और सतीश द्रिवेदी जी अच्छे मित्र रहे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद मड़ियाहूं में प्रथम आगमन हुआ। यहाँ मित्रता का प्रेम ही उन्हें मड़ियाहूं की धरती पर आगमन को विवश किया। राजेश जी के यहाँ लोगों से बातचीत, मीडिया को संबोधन तथा चाय पार्टी का आयोजन हुआ। मड़ियाहूं के कुछ छात्रों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी जी को यहाँ के शिक्षा प्रणाली के हालात पर ज्ञापन भी दिया। मंत्री जी के आने से मड़ियाहूं वासी, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सभी में खुशी की अनुभूति हुई।

उक्त कार्यक्रम में श्रीमान श्याम दत्त दुबे, श्री सुनील दुबे जी, दीपक दिवेदी जी, स्वंत्रत मिश्रा जी, सुरेश चंद्र गुप्ता जी, विनय सिंह जी, बृजेश मिश्रा जी (मंडल अध्यक्ष मड़ियाहूं), ब्रम्हदेव मिश्रा, टीटू सिंह जी(प्रबंधक चिल्ड्रन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल), सुनील साहू जी, विनोद जायसवाल जी, अनिल निगम ( हिन्दू समाज वाहिनी ) हिमांशु विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, राजेश मौर्य जी, वीरेंद्र सिंह , प्रमोद दुबे,  राकेश पाण्डेय, प्रेमदत्त पाण्डेय जी, प्रकाश दत्त पाण्डेय जी, आदि लोग सैकड़ो की संख्या में सम्मानित जन उपस्थित हुए।

Leave a Reply