Home भदोही राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया जेपी हॉस्पिटल का उद्घाटन

राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया जेपी हॉस्पिटल का उद्घाटन

484
0

भदोही। जंगीगंज बाजार स्थित नवनिर्मित जे पी हॉस्पिटल का उदघाटन शनिवार को यूपी सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में हॉस्पिटल खोलकर एक वरदान साबित होगा, लोगों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। कम पैसे मे अच्छा इलाज होगा।

इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना स्वच्छ भारत का संकल्प तभी साकार होगा, जब इसमे सभी प्रतिभाग लेंगे। उन्होंने कहा नगर पालिका सहित गांव कि स्वच्छता व विकास में तेजी लाए, उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं का गरीब जनता को लाभ पहुँचे। अधूरे कार्यो को युध्द स्तर पर पूरा करे। पूर्व सपा सरकार के मुख्यमंत्री के पास जाति-पाती का मुद्दा है। परन्तु भाजपा के पास सबका साथ सबका विकास, सब का विश्वास के प्रदेश विकास दिख रहे है कानून व्यवस्था में सुधार हुआ, गुंडा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है तो अखिलेश यादव को पीड़ा हो रही है,

विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि 2017 में चुनाव में जनता से वादा किये थे अपराध पर नियंत्रण होगा। उन्होंने आगरा की घटना पर निंदा करते हुए कहा कि दोषीयो पर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर आयोजक डॉ रत्नेश पांडेय ने मुख्य अतिथि व  विशिष्ट अतिथीयों को अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, जनार्दन पांडेय, भापजा नेत्री सपना दुबे, विजय पांडेय, रबिश पांडेय, सुनील नारायण मिश्र, माताफेरन मिश्र, गुलाब मिश्र, धनंजय मिश्र, शशि चंद मिश्र, राजबली उपाध्याय, हंसराज मौर्य आदि रहे।

 

Leave a Reply