Home जौनपुर जौनपुर में बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर वेस्टर्न यूनियन संचालक से...

जौनपुर में बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर वेस्टर्न यूनियन संचालक से की साढ़े सात लाख रुपये की लूट

489
0
hamara purvanchal
शाहगंज मौका मुआयना करते पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह

जौनपुर। जौनपुर के शाहगंज इलाके में बदमाशों ने गुरुवार को सरेआम एक वेस्टर्न यूनियन संचालक से लूट का अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी। बदमाशों ने संचालक को असलहे के बल पर आतंकित कर संचालक से साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार हो गये। मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत सर्किल की फोर्स पहुुंच कर जांच पड़ताल में जुुट गयी। घटना दोपहर इमरागंज बाजार के पास की है।

शाहगंज कस्बा के एराकियाना मोहल्ला निवासी मो.अरशद का खेतासराय बाजार में अलसम्श गारमेंट नाम से दुकान हैं। इसी दुकान पर वह वेस्टर्न यूनियन का काम भी करते हैंं। इसी सिलसिले में अरशद ने पंजाब नेशनल बैंक की शाहगंज शाखा से दोपहर बारह बजे साढ़े सात लाख रुपये निकाला। पैसे को कपड़े के झोले में रखने के बाद बाइक की हैंडल मे टांगकर खेतासराय के लिए चल पड़े। इमरानगंज बाजार के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने अरशद को ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने पहले उनकी बाइक की चाभी निकाल लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने असलहा निकाल कर उन पर तान दिया। और बाइक की हैंडल में टंगा रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना लगते ही पुलिस के हाथपांव फूल गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी को साथ लेकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में जुट गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश पिल सिंह ने सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव को टीम गठित कर घटना का जल्द खुलासा करने को कहा।

Leave a Reply