Home बस्ती विधायक दयाराम चौधरी ने किया विद्यालय भवन का लोकार्पण:छात्रों में बांटे स्वेटर

विधायक दयाराम चौधरी ने किया विद्यालय भवन का लोकार्पण:छात्रों में बांटे स्वेटर

472
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

बस्ती : सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के अंग्रेजी माध्यम के माडल प्राथमिक विद्यालय परसाजागीर के भवन मरम्मत और सौन्दर्यीकरण के लोकार्पण के साथ ही स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुये छात्रों में स्वेटर का वितरण किया।
विधायक दयाराम चौधरी ने माडल अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 300 से अधिक छात्रों में स्वेटर का वितरण करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है। शिक्षकों को इस प्रकार से वातावरण सृजन करना होगा कि अभिभावकों का यह भ्रम टूटे कि सरकारी स्कूलों में पढाई नहीं होती। उन्होने शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से जो शिक्षा मिल रही है निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है। शिक्षक ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, वनस्पतियों की उपस्थिति वातावरण को शुद्ध बना देती है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक डा. शिव प्रसाद ने विधायक दयाराम चौधरी को विद्यालय के स्थितियों के बारे में जानकारी दिया। खण्ड विकास अधिकारी प्रभाशंकर चौबे ने कहा कि विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर होती जा रही थी, इसे गंभीरता लेकर जीर्णोद्धार कराया गया। अब शिक्षकों, छात्रों को असुविधा नहीं होगी। प्रधानाध्यापक अभिषेक यादव और उर्मिला मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राजकुमार शुक्ल, रामभवन यादव, राम निरंजन चौधरी, ग्राम प्रधान राम मूरत, राकेश पाण्डेय, सुमन के साथ ही शिक्षक राजेश चौधरी, आंचल पाल, अखतरून्निशां, अनिल, ओम प्रकाश, रामसजन यादव, सुखराम यादव, अनुपम पाण्डेय, अविन्तका पाण्डेय, संज्ञा, विजय प्रताप वर्मा, मुनिराम वर्मा, कृष्ण कुमार, रामराज के साथ ही अभिभावक विश्राम, गोरखनाथ, शिवमूरत, करम हुसेन, राजमन, शिवपूजन, रामचरित्र, लालचंद चौधरी के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply