मुंबई। विलेपार्ले विधानसभा के भाजपा विधायक एड. पराग अलवनी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर नासिक से लाकर विधानसभा में 16 स्थानों पर बनाये गए विकेंद्रित बाजारों में बेंची जा रही सब्जियों के बंद होने से उत्पन्न परेशानियों का हवाला देते हुए ट्रक एवं टेम्पो द्वारा पूर्ववत सब्जियों को लाने की अनुमति देने का निवेदन किया है। उन्होंने पत्र की प्रतियां विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटिल को भी संप्रेषित किया है।
पराग ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए विधानसभा के 16 जगहों पर भाजी बाजार बनाकर लोगो को सब्जी दिलाने का सराहनीय कार्य शुरु किया। परन्तु 2अप्रैल को यहां सब्जियां पहुंचाने वाली गाडिय़ों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र विकल्प था।लोगो की परेशानियों को देखते हुए इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।