मीरजापुर विगत कई वर्षों से जाम के झाम से कराह रहे शहर को निजात दिलाने के लिये पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने रूचि दिखायी है। यदि उनका प्रयास कामयाब रहा तो मीरजापुर शहर जाम से मुक्त हो सकता है। यह पहल की है मीरजापुर से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने।
बता दें कि तमाम प्रयासों के बाद भी शहर को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं दिलाई जा सकी है। सड़क के किनारे जहां तहां आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा किए जाने के कारण आए दिन घंटों जाम लगता है जिससे लोग परेशान होते हैं। वासलीगंज, स्टेशन रोड, नारघाट त्रिमुहानी, ओवरब्रिज क्षेत्र का आलम यह है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यहां तक कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है।
कई जगह पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई। स्थिति यह है कि खरीदारी करने शहर में आए लोग जहां तहां आड़े तिरछे चारपहिया वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे जाम लग जाता है।
विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये बुधवार को कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस गंभीर समस्या पर गहन चर्चा की गयी है। जल्द ही इसे कार्यरूप देकर जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा। चर्चा के दौरान मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।