यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के भदोही दौरे में स्थानीय नेताओं में सबसे अधिक होड़ यहीं रही कि किसी भी तरह सीएम के साथ एक फोटो हो जाये ताकि उस फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर वाहवाही लूट सके। वैसे देखा जाता है कि बड़े नेताओं के साथ धक्का मुक्की करते हुये कहीं कोने अतरे एक फोटो साथ में मिल गयी तो राजनीति में भविष्य तलाश रहे युवाओं को संजीवनी मिल जाती है। फोटो का कैप्सन यहीं होता है कि फलां नेता के साथ गंभीर चर्चा करते हुये। भले ही उन्हें चरण वंदन करने का मौका न मिला हो।
खैर छोड़िये हम आते हैं मुख्य मुद्दे पर। यूपी सीएम भदोही आये तो उनके स्वागत के लिये स्थानीय नेताओं में होड़ लगी रही। हालांकि यह भी देखा गया कि मीडिया को ऐसा कोई मुद्दा न मिल जाये जिससे आगामी 2019 का लक्ष्य कहीं से भी प्रभावित हो। इसके लिये योगी जी पूरी तरह सावधान मुद्रा में नजर आ रहे थे। भदोही विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी ने योगी जी को सोने की माला पहनानी चाही तो उन्होंने साफ मना कर दिया, जो मीडिया के लिये हाईलाइट खबर बन गयी और योगी जी की वाहवाही भी हुई।
वहीं एक मामला ऐसा भी था जो मीडिया की सुर्खिंया तो नहीं बनी किन्तु लोगों में चर्चा बन ही गयी। ज्ञानपुर विधानसभा के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा भले ही भाजपा से नहीं हैं किन्तु भाजपा के लगभग हर मंच पर उनका दिखायी देना भी चर्चा में रहता है। कार्पेट मार्ट के मंच पर विधायक मिश्रा ने योगी जी को भगवा अंगवष्त्र भेंट करना चाहा। लगभग कंधों पर उन्होंने अंगवस्त्र उन्होंने रख भी दिया था किन्तु योगी जी ने उन्हें बीच में ही रोककर इनकार कर दिया। हालांकि योगी जी के इनकार में इतनी देर तो हो ही चुकी थी कि विधायक के समर्थकों को उस पल को अपने कैमरे में कैद करने का मौका मिल गया और विधायक के लिये एक सुनहरा क्षण कैमरे में कैद हो चुका था। भले ही योगी जी ने अंगवष्त्र नहीं लिया किन्तु ज्ञानपुर विधायक का दांव चल गया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
जय हो योगी जी की !
सर आप लोग ऐसा कम करते तो कम से कम हमारे कोनिया के लिए ढेगुर पुर घाट पुल का चर्चा नहीं बोले