आज दिनांक 20 नवंबर 18 को लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में गांधी पार्क ज्ञानपुर में देश की लचर सरहद सुरक्षा नीति व देश के सैनिकों के मान-सम्मान के साथ लगातार हो रहे उपेक्षा के विरोध में एवं जिले के दो वीर जांबाज सैनिक सुलभ उपाध्याय व वकील चंदबिंद को समर्पित एकदिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी जी ने कहा कि देश की सरहद पर प्रत्येक दिन जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन मोदी जी मौन हैं, उन्होंने सता में आने से पूर्व एक सर के बदले 10 सर लाने का देश से वादा किया था, मगर हालात आज ठीक उस से विपरीत है। ठोस व कारगर नीति बनाने के बजाए देश को जुमले बाटने में मस्त है। यूपीए के 10 वर्षों के शासन काल में जितने जवान शहीद हुए थे मोदी के 4 वर्षों में उसके दोगुने से भी अधिक जवान शहीद हो चुके हैं। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय जी ने कहा कि नोट बंदी करते हुए कहा था कि नोट बंदी से आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार में कमी आएगी, कश्मीर में पत्थरबाजी की समस्या समाप्त हो जाएगी, लेकिन हालात ठीक विपरीत हो गए हैं। नोट बंदी से अगर किसी को फायदा हुआ तो केवल उनके मित्र उद्योगपतियों को,
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:00 बजे महात्मा गांधी के प्रतिमा व जिले के दो जाबांज वीर सैनिक सुलभ उपाध्याय व वकील बिंद के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
कार्यक्रम का समापन शाम 5:00 बजे धर्म गुरु श्री श्री 108 श्री मंशाराम पुरी जी महाराज जी ने उपवास कर रहे कार्यकर्ताओं को जूस पिला कर समाप्त करवाया।
कार्यक्रम का संचालन लोक सभा अध्यक्ष अरविंद कुमार व कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नाजिम जी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर देवेंद्र दुबे, दीनानाथ दुबे, मिठाई लाल दुबे, सत्येंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद दुबे, सुरेश चंद्र मिश्रा, राज बहादुर सिंह, लक्ष्मी शंकर चौबे ,शिवधारी शुक्ला, सतीश तिवारी, राजेश यादव, संजय यादव, अजीत यादव, राहुल गुप्ता, रवी यादव, संदीप यादव, अभिषेक दुबे, मुकेश तिवारी, आकाश मिश्रा, चंद्रेश यादव, अजीत यादव, दिव्यांश दुबे, विनोद कुमार, सीताराम, मुरली कुमार, लक्ष्मण, अमृत लाल, भाई लाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।