Home भदोही भारत में प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोग मरते है तम्बाकू के...

भारत में प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोग मरते है तम्बाकू के सेवन से-जिलाधिकारी।

भदोही। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण आयोजित कार्यशाला पुलिस लाईन ज्ञानपुर में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तम्बाकू के न सेवन करने की प्रतिज्ञा एवं शपथ ली कि धुम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का से दूर रखेगे एवं समाज में होने वाली क्षति से बचायेगे। हम तम्बाकू कम्पनियों से किसी भी प्रकार का सहयोग नही लेंगें ना ही उन्हे सहयोग करेंगें।

साथ ही अपने कार्यालय में तम्बाकू नियन्त्रण सम्बन्धी सूचना अवश्य अंकित कराये। तथा सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों को दण्डित कर जुर्माना किया जायेगा। आपको यह जानना आवश्यक है, कि विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौते और बीमारियों का एक मात्र सबसे बड़ाकारण तम्बाकू सेवन है। विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते है। 6.5 सेकेण्ड में एक धुम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। लगभग हर साल 9 लाख भारतीय तम्बाकू सेवन से मरते है जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतो से अधिक है।

प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन से मरते है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है। कैंसर के एक मरीज पर लगभग 10 से 15 लाख का खर्च आता है। और उपचार के लिए उन्हे कर्ज भी लेना पड़ता है, यहाॅ तक उन्हे अपना घरबार एवं खेत खलिहान भी बेचना पड़ता है और अपने परिवार को आर्थिक विपत्ति में डाल देता है। कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है एवं रोगी तड़पता है जिसके कारण पारिवारिकजन भी परेशान होते है। धुम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है।

Leave a Reply