Home भदोही शिक्षा के साथ खेल से ही सर्वाधिक विकास सम्भव

शिक्षा के साथ खेल से ही सर्वाधिक विकास सम्भव

1135
0
हमार पूर्वांचल
खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

जंगीगंज: क्षेत्र के जयराजी देवी पब्लिक स्कूल मौलाना जंगीगंज में आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें वालीबाल दौड़ बैडमिंटन लंबी कूद रस्साकशी सहित अन्य खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सुभाष चंद्र बोस की टीम ने प्रथम विजेता बनी तथा महाराणा प्रताप द्वितीय विजेता रहा। भगत सिंह की विजेता बने सुभाष चंद्र बोस के कोच के छात्रा प्रथम नेहा सिंह ब राजकिशन वैश्य दूसरा स्थान तथा जूनियर महाराणा प्रताप के कोमल मौर्य एवं अमन मौर्य सुभाष चंद्र के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व विशेष सचिव हीरामणि मिश्र ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल विद्यालय स्तर का हुआ बच्चे इसे राष्ट्रीय स्तर खेल में नाम रोशन करें खेल को धन मान-सम्मान की प्रति हो सकती है चढ़कर प्रतिभाग करें पठन-पाठन के साथ खेलने से सर्वांगीण विकास होता है प्रतिभा को निखारने की जरूरत है अगर मन में इच्छा शक्ति है तो सब कुछ हासिल हो सकता है खेल अंतर्राष्ट्रीय खेलों में छात्राएं विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन हो विशिष्ट अतिथि प्रबंधन राजबली मिश्रा ने कहा कि खेल-खेल भावना से खेलें जीत-हार का ख्याल ना रखें जीत के आगे का प्रयास करें स्वस्थ शरीर के लिए खेल रामबाण है।

कार्यक्रम में निदेशक डॉ अजय कुमार मिश्रा तीनों विजेता टीमों को घोषणा कर किए धन्यवाद किए। ज्ञापन प्रधानाचार्य एंटोनियो कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, पी.पी श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे, सुमित सेठ, गणेश यादव, महताब आलम, राजदेव तिवारी, अनुराग द्विवेदी, अजय तिवारी, पवन सिंह, सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply