रिपोर्ट: विमलेश कुमार दुबे
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक छात्र का अपहरण हो जाने से सनसनी फैल गयी। पुलिस इस मामले को लेकर हलकान थी तभी पता चला कि छात्र का अपहरण करने वाले कोई और नहीं बल्कि उन अपहर्ताओं को छात्र की मां ने ही भेजा था।
जानकारी के अनुसार भवानीपुर पुर निवासी सियाराम मौर्य के चार बच्चे हैं जिसमें तीन बच्चे पढ़ते हैं। रोज की तरह दो भाई एक बहन तीन एक साथ जयराम आदेश बाल निकेतन सुबह नौ बजे पढ़ने घर से गाँव के कई बच्चों के साथ जा रहे थे कि बिद्यायल से कुछ दूर बाइक सवार एक बच्चे को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। छात्र को बचाने के लिये उसका बड़ा भाई किशन कुमार 14 साल ने अपने छोटे भाई प्रदुम का हाथ पकड़ कर खीचने लगा। बाइक सवार ने उसे ढकेल दिया और वह गिर गया। जिससे सारे बच्चे चिलाने लगे।यह देख गांव के कुछ लोग दौड़े तभी बाइक सवार बच्चे को भागने कामयाब हो गये।
घटना के पश्चात विद्यायल में हेड मास्टर को बताया गया कि दो लोग मोटरसाइकिल से प्रदुम को लेकर भाग गए हैं। हेडमास्टर ने इसकी सूचना कोतवाल सुनील दत्त दुबे को दिया। मौके पहुची पुलिस ने छानबीन शुरु किया तो बड़े भाई ने कहा कि दो लोग मोटरसाइकिल से आये और प्रदुम का हाथ पकड़ कर उसे बैठाने लगे हम लोगों बिरोध किया तो हमे गिरा दिया ।
मौके पर सीओ रामकरन भी पहुच गए और प्रदुम के घर जाने पर पता चला कि एक साल पहले बगल के एक लड़के के साथ उसकी माँ भाग गई थी और अपने प्रेमी के साथ रह रही हैं। पिता सियाराम ने कहा कि उससे हमारा कुछ लेना देना नहीं है बच्चो के खातिर उसने हमें छोड़ा किसी तरह हम अपने चारों बच्चों को पढा लिखा रहे तो उसने यह किया है। वहीं सीओ रामकरन ने कहा कि मोबाइल से उसका लोकेसन खमरिया जहाँ किराये के मकान में रहती थी हम लोगो वहाँ पहुच कर अगल बगल में पूछताछ की लोगों ने बताया कि आप के आने के कुछ देर पहले दोनों एक बच्चे के साथ आटो से गोपीगंज की तरफ गए हैं। पुलिस लगी है हम जल्द पकड़ लेगे।