Home भदोही पिता-पुत्र के निधन से पूरे गाँव में शोक व्याप्त

पिता-पुत्र के निधन से पूरे गाँव में शोक व्याप्त

812
0

मोढ़- मोढ़ क्षेत्र के कोकलमऊ देईपुर से दिल को झकझोर देने का समाचार प्राप्त हुआ है। बतातें चलें कि देईपुर निवासी देवनारायण तिवारी और उनके पुत्र राजू तिवारी का निधन हो गया जिससे पूरे गाँव में कोहराम मच गया। यज्ञ नारायण तिवारी के छोटे भाई देवनारायण तिवारी एवं उनके पुत्र राजू तिवारी दोनों ही मुम्बई में कारोबारी थे।देवनारायण तिवारी-फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई में रह रहे देवनारायण तिवारी के पुत्र राजू कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनका इलाज मुंबई स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बेटे की बीमारी की चिंता में पिता देवनारायण तिवारी का गुरुवार की देर शाम हृदयाघात से निधन हो गया, वे 60 वर्ष के थे। साथ ही बीमार होने की वजह से उनके 38 वर्षीय पुत्र राजू तिवारी का शुक्रवार की सुबह देहावसान हो गया। सहसा पिता-पुत्र के निधन की खबर से पूरा गाँव गमगीन हो गया। परिवार की करुण रोदन सुन किसी के आँखों से आँसू नहीं थम रहे थे।राजू तिवारी-फ़ाइल फोटो

राजू तिवारी-फाइल फोटो

ज्ञात हो कि देईपुर में ही बीते 9 अप्रैल को श्रीमती निर्मला देवी पत्नी सालिकराम मिश्र का भी निधन हो गया था। एक के बाद एक तीन मौतों से गाँव का प्रत्येक सदस्य सहमा हुआ है।

Previous articleजाजपुर पोलिंग बूथ पर मारपीट , कई घायल
Next articleजब किन्नर ने नहीं दिया चुम्मा तो यह हुआ
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply