गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या से मर्माहत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की सुबह सांसद अफजाल अंसारी ने गोसिंदेपुर में धरम्मदपुर-चोचकपुर मार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य विजय यादव क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। सामंतवादी विचारधारा को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। कहा कि यह घटना सामंतवादियों ने सपा-बसपा कार्यकर्ताओं के मन में खौफ पैदा करने के लिए किया है। विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि योगी राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।
धरने की खबर सुनते ही एडीशनल एसपी, सीओ सिटी, एसडीएम सदर घटना स्थल पर पहुंच गये और नेताओं से बातचीत के बाद धरना को समाप्त कराया। वार्ता के संदर्भ में सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने के लिए समय मांगा है इसके बाद परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ शस्त्र लाइसेंस देने की बात कही है। उन्होने कहा कि प्रशासन ने परिवार की सुरक्षा की गारंटी ली है।
उन्होने बताया कि दुल्लहपुर क्षेत्र के रेहटी ग्राम प्रधानपति दिनेश कुशवाहा की मार्च माह में इन्ही कारणों को लेकर हत्या कर दिया गया। हत्या का खुलासा आज तक पुलिस नही कर पायी है। हत्या का खुलासा नही होने के कारण अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है और बराबर नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। श्री अंसारी ने बताया कि अगर 48 घंटे के अंदर पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नही कर पायी तो वह सड़क से लेकर संसद तक करेंगे धरना-प्रदर्शन। धरने में मन्नू अंसरी, जेपी चौरसिया, मुन्नन यादव, जिला पंचायत सदस्य सत्या यादव, सुभाष राम, लालबहादुर यादव, अरुण, अजय यादव, फेकू यादव, बसंत यादव, शिवबच्चन यादव, जमशेद खां, जमाल खां, राजेश यादव, सत्येंद्र गोड़, लल्लन बिंद आदि लोग मौजूद थे। पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया और जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव के शव का अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट पर कर दिया गया।