Home जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने देश को दूरदृष्टी से परिचित कराया

सांसद श्याम सिंह यादव ने देश को दूरदृष्टी से परिचित कराया

746
0

जौनपुर। लोकसभा में बिना किसी पर्चे के सहारे सांसद पद की शपथ लेने वाले लोकप्रिय सांसद श्याम सिंह यादव ने फिर एक बार देश को अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया है। उन्होंने लोकसभा में जौनपुर की विभिन्न समस्याओं को उठाकर जिस प्रकार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है ठीक उसी प्रकार से वे सदैव जनहित में भी काम करते रहते हैं। उसी का ताजा उदाहरण है उनके द्वारा जौनपुर जिला प्रशासन को अपनी सांसद निधि से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आठ प्रकार के मेडिकल उपकरण हेतु 43 लाख रूपए देना।

गौरतलब हो जौनपुर ही नहीं अपितु देश के बहुत से प्रशासनिक अधिकारी, लेखक, साहित्यकार, शिक्षाविद्, चिकित्सक, इंजीनियर और अधिवक्ता सांसद नहीं बन सकें हैं।  वे श्री यादव को संसद में देखकर स्वयं की इच्छा पूरी हुई ऐसा मानते हैं। सभी सांसद में परिपूर्णता पाते हैं। वास्तव सांसद जी ज्ञान और विनम्रता के सागर हैं। कोरोना वायरस से लड़ने की कोई कोर कसर न छोड़ने हेतु कृतसंकल्प सांसद के बारे में जनता ने कहा है कि सांसद हो तो श्याम सिंह यादव जैसा। इस अवसर समाजसेवी एवं युवा नेता उदयराज यादव,शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, साहित्यकार शिवपूजन पांडे तथा विनय शर्मा ‘दीप’ ने सांसद के सदैव जनहित के कार्यों हेतु बधाई दी है।

Leave a Reply