Home मुंबई म.न.पा.के छात्र अन्य विद्यालयों हेतु बने मार्गदर्शक

म.न.पा.के छात्र अन्य विद्यालयों हेतु बने मार्गदर्शक

352
0

मुंबई। पिछले कुछ वर्षों से कुछ लोगों ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका को बदनाम करने की जैसे प्रतिज्ञा ले रखी है। वे बार-बार मनपा को बेवजह बदनाम करना चाहते हैं। जबकि मनपा में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों द्वारा तो मिलती ही है साथ ही खेल, स्काऊट में मनपा के छात्र सर्वश्रेष्ठ हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण क .दा.गायकवाड (भाग शाला न्यू सायन मनपा सेकंडरी)के स्काऊट पथक के राज्य पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण छात्र दिपक चंद्रिका प्रसाद महतो एवं सचिन संतराम निगम एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक राजेश अवघडे सर ने दिया है।

गौरतलब हो कि इन दो छात्रों को विवेकानंद हायस्कूल सानपाडा के स्काऊट- गाईड शिवीर में मार्गदर्शक के रूप में आमंत्रित किया गया था। वहां पर इन दोनों ने 150 स्काऊट – गाईड को प्रथमोपचार, गाठ, हस्तांदोलन, सिट्टी के निशान, संचलन ऐसी अनेक विषय पर मार्गदर्शन किया। गौरतलब हो कि महापौर पुरस्कार प्राप्त सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक राजेश अवघडे सर के कुशल नेतृत्व में विगत कई वर्षों से छात्रों को सफलता मिल रही हैं।

Leave a Reply