मुंबई। मुलुंड में लोकप्रिय आशियारा कराटे के महाराष्ट् चीफ दयाशंकर पाल के पुत्र दक्ष दयाशंकर पाल ने महाराष्ट्र बोर्ड से मुलुंड पश्चिम स्थित दयानंद वैदिक विद्यालय के संस्थागत छात्र के रूप में एस.एस.सी.(दसवीं) की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता की ही तरह अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दक्ष की इस सफलता पर महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एवं मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ.बाबूलाल सिंह, ईशान्य मुंबई कांग्रेस कार्याध्यक्ष डॉ.आर.आर.सिंह, महानगरी मित्र मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र पाठक, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना मुंबई के उपाध्यक्ष एवं महापौर पुरस्कृत शिक्षक राजकुमार रामलखन यादव, यादव महासभा मुंबई के अध्यक्ष एड.किलाचंद यादव एवं महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, उत्तर भारतीय संघ,मुलुंड के अध्यक्ष विजय यू सिंह, युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष डॉ.सचिन सिंह, शिक्षाविद्डॉ .आर.एम.पाल, समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा, सीताराम पाल, महानंद सिंह, शीतला सिंह, राजीव सिंह, संजय मिश्रा, नवीन सिंह, सुभाष पांडे, यूथ कांग्रेस मुलुंड तालुका अध्यक्ष मोहित सिंह सहित शिक्षा, खेल, राजनीति और समाज सेवा से जुड़े अनेक लोगों ने दक्ष की सफलता पर उनके पिता दयाशंकर पाल सहित परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है।