Home मुंबई मुम्बई में बारिश का प्रकोप : कहीं आग लगी तो कहीं ब्रिज...

मुम्बई में बारिश का प्रकोप : कहीं आग लगी तो कहीं ब्रिज गिरा, मौत, जाम में फंसे लोग

1020
0
वेस्टर्न हाईवे पर लगा जाम

मुम्बई में हो रही बारिश के प्रकोप से मुम्बई वासी त्रस्त हो गये है। कहीं लोग आग लगने से परेशान हैं तो कहीं पुल गिरने से लोग घायल हुये है। वहीं बारिश के कारण लोग घंटों से सड़क पर फंसे हलकान हो रहे हैं। वेस्टर्न हाईवे पर अंधेरी से बोरीवली के बीच भयंकर जाम बना है। ठाणे में एक की मौत हुई है।

मीरा रोड स्टेशन के टिकट कार्यालय में लगी आग

बता दें कि आज सुबह अंधेरी में फुट ओवरब्रिज गिरने से कुछ लोग घायल हुये हैं। वहीं पुल गिरने के कारण लोकल ट्रेन का आवागमन बाधित होने से लोग घरों में फंसे पड़े हैं। मुंबई ब्रिज हादसे में घायल 5 लोगों में पुरुष और एक महिला, 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन लोगों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी है वे भी भयंकर जाम में फंसे है। वेस्टर्न हाइवे पर भारी जाम देखा जा रहा है। लोग घंटों से अपनी गाड़ियों में फंसे पड़े है।अंधेरी से बोरीवली के बीच जबरदस्त ट्रैफिक जाम की खबर है। पश्चिमी उपनगर की लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। 

इसी तरह किसी कारणवश मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर टिकट कार्यालय में आग लगने से हड़बड़ी मच गयी है। आग किस कारण से लगी और क्या नुकसान हुआ है। इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी है। वहीं बताया जा रहा है कि शान्ताक्रुज वाकोला ब्रिज के पास एक बस भी हादसे का शिकार हुई है। हादसा क्यों हुआ इसका कोई अधिकरिक बयान नहीं आया है।

भयंकर बारिश होने के कारण ठाणे में एक घर की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि 2 लोग घायल हुये हैं। आसपास के 5 घरों से लोगों को निकाला गया है

Leave a Reply